Breaking-: SSP देहरादून ने किए दो सब इंस्पेक्टरों के तबादले , अमित कुमार को बनाया जोगीवाला चौकी इंचार्ज

Uttarakhand


Dehradun BNT

देहरादून (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है ।एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने 2 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं,

एसआई – अमित कुमार को नया गाँव चौकी प्रभारी से हटाकर जोगीवाला चौकी इंचार्ज बनाया गया।

एसआई- विवेक राठी को पुलिस लाइन से भेजा, नया गाँव चौकी इंचार्ज बनाकर ।

आज दिनांक 17/05/22 को  पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निम्न उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानो पर किया गया।