
देहरादून Report By-: Faizan khan ( Faizy)
आज बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने इन सभी उप निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख स्थानों पर किये ।
मनमोहन नेगी को रायपुर थानाध्यक्ष बनाया गया।।
नरेश राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर बनाये गए।
विनोद राणा को थाना बसन्तविहार की दी गई जिम्मेदारी।।
दीपक रावत को थानाध्यक्ष प्रेमनगर बनाया गया।।
प्रदीप रावत को बनाया गया सेलाकुई थानाध्यक्ष।।
कुलवंत जलाल को थानाअध्यक्ष क्लेमेनटाउन की दी ज़िम्मेदारी ।
एसएसपी देहरादून ने जारी किए आदेश।।