Breaking-: देहरादून SSP ने कर दिए सब इंस्पेक्टरो के तबादले!

Uttarakhand


देहरादून के कप्तान डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। यह कार्यवाही कप्तान द्वारा तब की गई है जब शहर में एक के बाद एक कई लूट की घटनाएं हुई और थाना प्रभारी आराम से बैठे रहे।हाल ही में चौकी प्रभारी ISBT को भी SSP ने सस्पेंड कर दिया था ।तो उनकी जगह अब ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी ISBT बनाया गया ।

आज दिनांक 01/05/22 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानो पर किया गया।