
देहरादून Big News Today
डीआईजी एवं SSP देहरादून जन्मजेय खंडूरी पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयोगात्मक फैसले ले रहे हैं। उसी के तहत आज एसएसपी ने प्रेमनगर थाने के प्रभारी को बदल दिया है। उसी के तहत विकासनगर थाने के एसएसआई मनोज नैनवाल को प्रेमनगर थाने का एसओ बनाया है। वर्तमान में प्रेमनगर के एसओ कुलदीप पंत को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय ट्रांसफर किया गया है। अपने आदेश में एसएसपी/ डीआईजी जन्मजेय खंडूरी ने कहा है कि तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थल पर ड्यूटी जॉइन करें।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी राजधानी देहरादून की पुलिस व्यवस्था सुधार के लिए पहले भी थानों के प्रभारी और एसआई के तबादले कर चुकें हैं। माना जा रहा है कि इंस्पेक्स्टर और सब-इंस्पेक्टर की उपयोगिताओं के हिसाब से ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है। पुलिस के सामने इन दिनों अपराध के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी एक चुनौती बन रही है।