देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को प्रेस क्लब में कई राष्ट्रीय व राज्य से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने कहा कि जिस तरह से हाल ही में संसद की सुरक्षा मे बड़ी चूक हुई है, और 2019 के चुनाव से पहले पुलवामा घटना घटी और जिस तरह से चीन लगातार हमारे देश की सीमा के अंदर घुस रहा है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के हाथों में ना ही देश की सीमाएं सुरक्षित है और ना ही संसद, इसके अलावा उन्होंने कहा जिस तरह से विपक्ष के 46 सांसदों को निलंबित किया गया है यह दर्शाता है कि सरकार तानाशाही रवैया अपना चुकी है, इसके अलावा उन्होंने इन्वेस्टर समिट पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2018 मे भी इन्वेस्टर समिट हुआ था लेकिन धरातल पर कोई निवेशक नहीं आया, उन्होंने की कहा हाल ही में जो इन्वेस्टर समिट हुआ है उसमें सरकार ने लोगों की गाड़ी कमाई के टैक्स का लगभग 400 करोड रुपए खर्च कर दिया है, साथ ही उन्होंने अंकित भंडारी हत्याकांड मे वीआईपी के नाम का खुलासा ना होने पर सरकार पर सवाल खड़े किए! इसके अलावा उन्होंने बताया कि फरवरी माह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून आकर संगठन के पदाधिकारी की बैठक लेंगे, और 15 जनवरी 2024 से समाजवादी पार्टी PDA अधिकार यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करेगीI

