सड़क पर अनावश्यक खड़े वाहनों को लेकर एसपी ट्रैफ़िक हुए सख़्त ,अब तक इतने वाहनों पर हो चुकी है कार्यवाही जानिए ?

Uttarakhand


देहरादून Report By – Faizan khan Faizy

यातायात पुलिस देहरादून द्वारा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के सम्बन्ध में मार्ग पर अनावश्यक खड़े किये जाने वाले वाहनों के विरुद्ध क्लैम्पिंग तथा टोईंग की कार्यवाही की जा रही है विगत वर्ष तथा इस वर्ष में माह जनवरी से जुलाई 2022 तक की गयी कार्यवाही की तुलना की गयी तो इस वर्ष क्लैपिंग तथा टोईंग की कार्यवाही में वृद्धि हुई है ।

अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* के अनुसार चारधाम यात्रा / पर्यटन सीजन में यातायात पुलिस की व्यवस्थता तथा पर्याप्त जनशक्ति न होने के कारण नो-पार्किंग में खड़े किये जाने वाले वाहनों पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं हो पाई । पुुलिस अधीक्षक याताायात देहरादून द्वारा सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें अन्य़था नो-पार्किंग / अनावश्यक मार्ग पर खडे वाहनों के विरुद्ध टोईंग / क्लैंपिक की कार्यवाही की जायेगी ।

साथ ही उक्त कार्यवाही में वृद्धि लाये जाने हेतु निरीक्षक यातायात एवं प्रभारी निरीक्षक सीपीयो को निर्देशित किया गया है ।