
लखनऊ Big News Today
सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की पहली सूची
समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची की जारी। बेहट से उमर अली खान को टिकट देकर पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है पूर्व एमएलसी भी है उमर अली खान और नकुड़ से धर्म सिंह सैनी को टिकट दिया गया है।


पहली सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव का भी नाम है। अखिलेश करहल से, शिवपाल जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे। जेल में बंद सपा सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं, आजम के बेटे अब्दुला आजम स्वार से चुनाव मैदान में होंगे।





