मलिन बस्तियों को बचाने के लिए शहरी विकास मंत्री का घेराव किया….

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून की मलिन बस्तियों के नियमतीकरण की मांग को लेकर शहरी विकास मत्री का आवास का गुरुवार को लोगों ने घेराव किया। दून की बस्तियां बचाने के लिये गुरुवार को बड़ी संख्या में राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों जिसमें सीआईटीयू, एटक, इंटक, सीपीएम, सपा, आयूपी, बसपा, किसान सभा, एसएफआई, पीएसएम, बीजीवीएस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रभावितों के साथ मिलकर शहरी विकास मत्री आवास का घेराव किया।

मलिन बस्ती को बचाने के लिए लोगों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ ताजेन्द्र नेगी को शहरी विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि एक दो दिन में मंत्री से वार्ता करेंगे। इस अवसर पर सभा का आयोजन किया जिसे शंकर गोपाल, लेखराज, राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, अनिल कुमार, गंगाधर नौटियाल, हैमा वोरा, नितिन मलैठा, हिमान्शु चौहान, हरबीर कुशवाहा, एसएस रजवार आदि सम्बोधित किया। प्रदर्शनकारियों में प्रमुख लोगों में रामसिंह भण्डारी, रविन्द्र नौडियाल, विनोद‌ बडोनी, विजय भट्ट, शैलेन्द्र परमार, हरीश कुमार, गुरूप्रसाद पेटवाल व रेखा आदि मौजूद रहे।