बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी के सांसदों ने NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का फैसला किया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से आई है. इसका आधिकारिक ऐलान बाकी है. बीते सोमवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में पार्टी के 18 लोकसभा सदस्यों में से 13 सदस्य शामिल हुए थे. वहीं जानकारी सामने आई है कि अधिकांश सांसदों द्वारा एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन किया गया हैं.


