sgrr university yoga couching

sgrr university : एसजीआरआरयू में योग विद्यार्थियों के लिए यूजीसी नैट की निःशुल्क कोचिंग

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। BIG NEWS TODAY : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी विभाग ने योग छात्र-छात्राओं के लिए योग विषय में यूजीसी नैट कोचिंग शुरू कर दी है। योग विषय में यूजीसी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

sgrr university yoga couching

खास बात यह है कि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ योग शिक्षकों के निर्देशन में निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। विश्वविद्यालय के योग विषय में पीजी करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा। यह जानकारी श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी विभाग के डीन डाॅ कंचन जोशी ने दी। sgrr university yoga couching

sgrr university yoga couching

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में यूजीसी नैट कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने किया। कोचिंग कक्षा में 150 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हो चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान एसजीआरआर योग विभाग की पूर्व छात्राओं स्वाति कुंवर व काजल देवरानी को योग विषय मंे जे.आर.एफ. क्वालीफाई करने पर योग विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो कुमुद सकलानी, विभागाध्यक्ष डाॅ सुरेन्द्र प्रसाद रयाल, डाॅ अनिल थपलियाल, डाॅ बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।