देहरादून BIG NEWS TODAY : उत्तराखंड और पश्चिम उत्तरप्रदेश में बेहतर और आधुनिक तकनीकी पर अधारित इलाज के लिए अपनी खास पहचान बना चुके देहरादून में स्थित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराने की योजना के महज कुछ दिन ही शेष बचे हैंI ये योजना 10 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी I श्री झंडे जी मेले के उपलक्ष में गुरु महाराज श्री देवेन्द्र दास जी के आशीर्वाद से 21 फरवरी से विभिन्न (चिन्हित) बीमारियों और गर्भवती महिलाओं के डिलिवरी निशुल्क तौर पर की जा रही हैI जिन बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा उनका उपरोक्त फोटो पोस्टर में उल्लेख किया गया है I

