
देहरादून ( big news today)

मुख्यमंत्री की घोषणा वाली योजनाओं पर राज्यभर में काम चल रहा है। राजधानी देहरादून में भी सीएम की घोषणा वाली सीवर लाइन सुधारीकरण की योजना पर काम किया जा रहा है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी में सीवर सुधारीकरण योजना पर काम किया जा रहा है। नेहरू कॉलोनी के ब्लॉक A, B, और C में करीब 1करोड़ 10लाख की लागत से सीवर लाइन का सुधारीकरण हो रहा है, इसकी कुल लंबाई 2.52 किलोमीटर है। क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की थी।

उत्तराखंड जल संस्थान के दक्षिण शाखा की देखरेख में ये सीवर लाइन सुधारीकरण का काम किया जा रहा है। दक्षिण क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता आशीष भट्ट लगातार सीवर सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर रहें ताकि काम समय से और सही तरीके से पूरा किया जा सके। जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा ने सीवर लाइन सुधारीकरण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अधिशाषी अभियंता आशीष भट्ट ने कार्य की सही गुणवत्ता का भरोसा देते हुए दिसंबर के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई है। हालांकि सड़कें खुदी होने से कई स्थानों पर यातायात में दिक्कतें आ रहीं हैं और बरसात से कीचड़ होने का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है।