अग्निवीर परीक्षा: एसडीएम पौड़ी ने हड़काया युवक को, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला!

Uttarakhand


पौड़ी (Report By- Mukesh )

सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी के साथ एक युवक उलझता हुआ साफ दिखाई पड़ रहा है। वीडियो में बताया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त युवक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

वायरल वीडियो

इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी ने बताया तहसील प्रशासन द्वारा लगातार अग्निवीर भर्ती को लेकर आवश्यक कागजात तहसील परिसर में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों सुबह से लेकर रात तक युवाओं की भीड़ तहसील परिसर में रहती है। ये युवा अपने जरूरी कागजात बनवाने के लिए तहसील परिसर पहुंच रहे हैं। इस दौरान एक युवक द्वारा उग्र रूप धारण करके अन्य युवाओं को भड़काने का काम किया जा रहा था जिससे शांत कराने की कोशिश की गई मगर शांत होने के बजाय यह युवक और उग्र हो गया। जिसके कारण सरकारी काम में बाधा उत्पन्न हुई साथ ही अन्य युवाओं के काम में भी व्यवधान रहा। उन्होंने बताया कि उस युवक के अन्य साथियों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है जो कि गलत है SDM ने कहा कि उक्त युवक के खिलाफ पहले भी सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ दिन रात एक करके युवाओं के जरूरी दस्तावेज बनाने में जुटा है और इस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा युवाओं को बरगलाने का काम किया जा रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया उक्त युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।