Big Breaking-: स्कूलो को खोलने के केंद्र सरकार के बड़े निर्देश, सभी राज्यों मे इस समय तक खुलेंगे और बंद होंगे स्कूल

Uttarakhand


Big News Today

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों के सभी शिक्षा बोर्डों को दिशा निर्देश भेजे है। जिसके तहत यूनिफार्म नियमों में छूट देने के साथ ही स्कूलों को सुबह 7:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। कड़ी धूप व लू के मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि खेल और आउटडोर गतिविधियां नहीं कराई जाए जरूरी ही हो तो उनका आयोजन सुबह के समय कराया जाए।

शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को धूप में खड़ा नहीं किया जाए प्रार्थना सभा भी बंद सभागार या कक्ष में कराया जाए । स्कूली बसें भी छाया में खड़ी की जाए, क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाया जाना चाहिए बसों में पेयजल अनिवार्य उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं