मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सोमवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जिला अधिकारी सोनिका ने जारी किए हैं।

डीएम देहरादून के आदेश के अनुसार सोमवार 14 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक देहरादून जनपद सहित अन्य जिलों में भी भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हुई है। रेड एलर्ट के अनुसार रविवार को देहरादून जनपद सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लगातार भारी और रुक-रुक कर बारिश होती रही।