हरिद्वार में कावड़ यात्रा के चलते 20 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल

Dehradun Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: जनपद में कावड़ यात्रा के चलते जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के आदेशों के क्रम में प्रशासन द्वारा 20 जुलाई से 26 जुलाई तक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के अवकाश की घोषणा कर दी गई है। कांवड़ मेले के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र 20 जुलाई से सात दिन के लिए बंद रहेंगे।  कांवड़ मेले के जोरों पर रहने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के आदेशों के क्रम में 20 से 26 जुलाई तक समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो जाएंगे।