श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: श्रावण मास के आखिरी सोमवार को प्रदेशभर के शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे। सावन के आखिरी सोमवार पर देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित प्राचीन शिव मंदिर टपकेश्वर महादेव में श्रद्धालु भोले की आराधना को पहुंचे, इस मौके पर सुबह से ही बाबा भोलेनाथ का विशेष अभिषेक शुरू हो गया था।सुबह से धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में पूजन और जलाभिषेक किया गया। ऋषिकेश में श्रावण मास के चौथे सोमवार से एक दिन पहले ही नीलकंठ धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ थी। देरशाम तक मंदिर में करीब 60 हजार शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। रात एक बजे से जलाभिषेक शुरू हुआ।