कोटद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे : कोटद्वार के हल्दूचौड़ में भारती एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना शामिल हुए। अगर किसी को भगवान के साक्षात दर्शन करने हों और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करनी हो तो भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन जैसी किसी संस्था के द्वारा चलाये जा रहे दिव्यांगों के स्कूल में जा कर दिव्यांग बच्चों के दर्शन कर उनकी सेवा करे किसी भी रूप में तन मन धन किसी भी प्रकार से तो इससे बड़ा धर्म व पुण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता , यह बात हल्दूचौड़ स्थित भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे ईश्वर के ही दूसरे रूप होते हैं क्योंकि उनको दुनिया के बारे में तो दूर अपने शरीर के बारे में ही कुछ पता नहीं होता और वे मन से पूर्ण निश्छल होते हैं।
धस्माना ने भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष व संचालक कमलेश व उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जो काम बड़े बड़े धनवान व सरकारें नहीं कर रही उस काम को सीमित संसाधनों में बिना सरकारी सहायता के उनके द्वारा चलाया जा रहा है यह प्रशंशनीय ही नहीं अनुकरणीय भी है। धस्माना ने कहा कि उनको इस बात का आश्चर्य हो रहा है कि कोटद्वार में ही नहीं बल्कि पूरे पौड़ी जनपद में और शायद गढ़वाल के किसी भी पर्वतीय जनपद में दिव्यांगों के लिए कोई भी सरकारी स्कूल नहीं है जबकि दिव्यांग बच्चों की संख्या गढ़वाल के पर्वतीय जनपदों में हज़ारों में हो सकती है। उन्होंने कहा कि वे भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन संस्था को हर प्रकार की सहायता अपने स्तर पर प्रदान करेंगे व शाशन प्रशासन व सरकार के स्तर पर जो भी सहयोग अपेक्षित होगा उसको भी करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष कमलेश ने मुख्य अतिथि धस्माना व विशिष्ट अतिथि जसबीर राणा तथा कृष्णा भगोट का शाल पहना कर व प्रतीक चिन्ह दे कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनको दिव्यांगों की सेवा करने की प्रेरणा तब मिली जब उनका अपना बच्चा दिव्यांग पैदा हुआ , उन्होंने कहा कि उन्होंने व उनकी पत्नी ने यह संकल्प लिया था कि वे दिव्यांगों के लिए स्कूल खोल कर उनकी देख रेख व शिक्षा के लिए स्कूल स्थापित करेंगे किंतु कोविड काल में वे उनकी पत्नी व बच्चे सभी कोविड ग्रस्त हो गए और पत्नी चल बसी , उन्होंने कहा कि उसके बाद उनका जीवन बदल गया और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिल कर किये संकल्प को पूरा करने की ठान ली और डेढ़ साल पहले उन्होंने इस स्कूल की स्थापना की व आज 36 दिव्यांग बच्चों को वे देखभाल व पढ़ाई करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे कोटद्वार का सर्वे किया तो पता चला कि बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे हैं जिनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। कमलेश ने कहा कि उनका प्रयास है कि कोटद्वार में दिव्यांग बच्चों के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जाय ।
इस अवसर पर जसबीर राणा, कृष्णा भगोट , राकेश बिष्ट, जय चंद शाह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन रिनी लखेड़ा ने किया।


