देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सोमवार को लैंसडाउन के लोनिवि विश्राम गृह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। महिलाओं को आरक्षण देकर मोदी सरकार ने देश की उन्नति में महिलाओं के योगदान को समझा व उन्हें सम्मान दिया है। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देना भाजपा सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से हर पंद्रह दिनों में विधानसभा में उनकी योजनाओं की समीक्षा करने की बात कही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
