देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): वार्ड 31 कौलागढ़ स्थित कैनाल रोड सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज द्वारा एवं सविता कपूर, विधायक कैंट की अध्यक्षता की उपस्थिति में सिचाई विभाग के माध्यम से संपन्न हुआ.


इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि जो सपना स्वर्गीय हरबंस कपूर ने देखा था आज उसे साकार करने का वक्त आ गया है. स्वर्गीय कपूर निरंतर क्षेत्र के विकास को लेकर सक्रिय रहते थे, आज उनकी स्नेह स्मृतियां हमारे हृदय पर अंकित हैं. उन्होंने कहा कि कौलागढ़ चौक पर फाउंटेन का निर्माण कर स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखा जाएगा. जबकि वर्तमान में इस चौक का नाम कौलागढ़ चौक है

. सिंचाई मंत्री महाराज ने कहा कि गढ़ी कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नहर चौक से हेलीपैड रोड नींबूवाला तक सड़क निर्माण के लिए स्थानीय विधायक पार्षद एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी. उक्त रोड के निर्माण से नींबूवाला, बाजावाला, फूलसैणी, कौलागढ़ एवं इससे लगे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
