देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लंबे समय से बीमार चल रहे मंगलौर (हरिद्वार) विधायक सरवत करीम अंसारी के असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया है।
सतपाल महाराज ने कहा कि सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे। वह अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय होने के साथ-साथ जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं।
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें। दु:ख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिवार के साथ खड़े।

