सचिवालय संघ ने अपर मुख्य सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, सचिवालय सेवा संवर्ग के प्रति नकारात्मक रवैये के लगाया आरोप, कहा एक अहम बैठक में सचिवालय सेवा के संयुक्त सचिव को किया गया अपमानित, मुख्यमंत्री दरबार पहुंची शिकायत

Dehradun Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) शासन के ऐसे वरिष्ठ नौकरशाहों के खिलाफ सचिवालय संघ ने मोर्चा खोल दिया है जो सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों पर अनर्गल प्रताड़ना वाली टिप्पणी करते रहते हैं। इस मामले में सचिवालय संघ ने प्रेस बयान जारी किया है साथ ही मुख्यमंत्री धामी को भी पत्र लिखा है और अनुरोध किया गया है सचिवालय सेवा के अधिकारियों के प्रति नकारात्मक भाव रखने वाले अफसरों की बैठक में उनको ना बुलाया जाए।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण की तैयारी सम्बन्धी पिछले दिनों (बजट सत्र से पहले) हुई एक बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही थी। इस बैठक में सचिवालय सेवा संवर्ग के एक वरिष्ठ अधिकारी को सार्वजनिक रूप से अपमानित और अनावश्यक प्रताड़ित किया गया। इस मामले में सचिवालय संघ ने सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बयान जारी कर कहा कि उक्त अधिकारी द्वारा बैठक में सार्वजनिक रूप से सचिवालय सेवा संवर्ग को कुछ काम न आने तथा पत्रावलियों को लम्बित रखने हेतु सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों को ही केन्द्रित किये जाने का वक्तव्य देते हुये उपहास किया गया था। संघ ने कहा कि द्वेष भावना से सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारी,( संयुक्त सचिव) को प्रताड़ित व अपमानित करने का कृत्य किया गया है।

संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा है कि विभागीय बैठकों में सचिवालय सेवा के अधिकारियों को अपमानित किया जा रहा है, जोशी ने कहा कि इस अपमान को देखते हुये भविष्य में बैठकों में न बुलाये जाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। दीपक जोशी ने दो टूक कहा कि सचिवालय सेवा के अधिकारी और कर्मचारी कोई भेड़-बकरी नहीं हैं, जिनको वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपमानित करें।

दीपक जोशी का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बैठकों में यही आचरण व व्यवहार विशेषकर सचिवालय सेवा के प्रति रहा है तथा सचिवालय सेवा संवर्ग के प्रति नकारात्मक रूख रखा जाना और अपमानित किये जाने सम्बन्धित कार्य प्रणाली उक्त अधिकारी द्वारा बना ली गयी है। उन्होंने कहा कि यह सचिवालय सेवा संवर्ग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये अत्यन्त कष्टकारी एवं आक्रोश उत्पन्न होने वाला कृत्य होता जा रहा है।

सचिवालय संघ की ओर से मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों का बैठकों तथा यदा कदा प्रबल सार्वजनिक रूप से किये जा रहे उत्पीड़न, सचिवालय सेवा के प्रति अनर्गल टीका टिप्पणी व अपमान करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों के आचरण, दुर्व्यवहार व सोच में परिवर्तन हेतु आदेशित करने का अनुरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किया गया है। संघ की ओर से स्पष्ट रूप से चेताया गया है कि वर्तमान में उत्पन्न स्थिति के यथावत रहने अथवा पुनरावृत्ति होने पर सचिवालय सेवा संवर्ग का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी ऐसी बैठकों में प्रतिभाग नहीं करेगा। न ही भविष्य में ऐसे अधिकारियों की अध्यक्षता वाली बैठक में सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों को बुलाया जाए।

संघ के अध्यक्ष जोशी ने कहा है कि ऐसे कई महत्वपूर्ण व संवेदनशील मामले हैं, जो सचिवालय सेवा संवर्ग पर लगातार कुठाराघाती हो रहे हैं, को लेकर शीघ्र ही सचिवालय संघ मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी पीड़ा व व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने की बात प्रमुखता से रखेगा।