रुद्रप्रयाग/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। जिला कौशल विकास योजना में तहत नवाचार और बेस्ट प्रैक्टिसेस के लिए जनपद रुद्रप्रयाग को जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया जाएगा।
नई दिल्ली में शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री भारत सरकार धर्मेद्र प्रधान द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे ने बताया कि बीते जनवरी माह में तत्कालीन जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कौशल विकास योजना का ऑनलाइन प्रजेन्टेशन भारत सरकार को दिया था, जिसे भारत सरकार ने नवाचार एवं सर्वाेच्चतम कार्य मानते हुए जनपद का चयन पुरस्कार के लिए किया था। शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री भारत सरकार ने जिलाधिकारी को जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया था, किंतु चारधाम यात्रा की व्यवस्तता के चलते डीएम पुरस्कार के लिए नहीं जा सके।
