
देहरादून Report By-: Faizan khan
आरटीओ के लाइसेंस से जुड़े काम झाझरा स्थित institute of driving and training research (IDTR) से कराने पर हुए विरोध का असर नज़र आया ।
परिवहन चंदन राम दास के निर्देशों के बाद लाइसेंस के काम झाझरा ले जाने पर रोक लग गई है फ़िलहाल डीएल के काम RTO दफ़्तर से ही होंगे दरअसल अभी तक केवल स्थायी डीएल बनाने के लिए ही टेस्ट झाझरा में हो रहा था इस बीच आरटीओ को पूरा लाइसेंस अनुभाग झाझरा में शिफ़्ट करने का आदेश हुआ था जो प्रक्रिया 31 मई तक पूरी करनी थी इस पर विभिन्न सामाजिक संगठन विरोध में उतर आए। उनका कहना था कि 16 साल के युवा से लेकर है बुजुर्र्गों तक को डीएल के काम के लिए शहर से क़रीब 18 किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ेगा ,एक दिन में काम न होने पर उन्हें कई कई चक्कर लगाने पड़ेंगे ।मामलों में संगठनों के पदाधिकारियों ने पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय विधायकों और मेयर को ज्ञापन दिया था ।
शुक्रवार को मंत्री के आदेशों के तहत परिवहन विभाग ने डीएल अनुभाग को झाझरा शिफ़्ट करने की प्रक्रिया रोक दी है फ़िलहाल Dehradun RTO दफ़्तर से ही पूरी प्रक्रिया पूर्व की भाँति चलती रहेगी ।
परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांयांकी ने बताया कि इस संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यवाही कर रहे हैं उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मंत्री के आदेश पर शिफ्टिंग की प्रक्रिया रोक दी गई है इसके बाद संगठनों के पदाधिकारियों परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव का आभार जताया।