Big News Today नई टिहरी। Richa Kotiyal of devprayag अभियोजन अधिकारी देवप्रयाग निवासी ऋचा कोटियाल विश्व भर में लिंग आधारित हिंसा पर अमेरिका सहित चार शहरों में आयोजित सेमिनारों में भारत की ओर से व्याख्यान देंगी।
Richa Kotiyal of devprayag ऋचा कोटियाल ने देवप्रयाग सहित टिहरी से शुरुआती शिक्षा यूआईटी विश्वविद्यालय से एलएलबी कर कुमाऊं विवि से एलएलएम किया। उत्तराखण्ड सरकार में सहायक अभियोजन अधिकारी के रूप में अपने करियर शुरू करते हुए ऋचा कोटियाल ने अपनी प्रतिभा के बलबूते पीओ पद ग्रहण किया व देशभर चुनिदा अभियोजन अधिकारियों में स्थान बनाया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षु अधिकारियों को व्याख्यान देने के साथ ही ऋचा यहां एक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार भी साबित हुई। Richa Kotiyal of devprayag पूर्व सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल की पुत्री ऋचा दुनिया की आधी आबादी का देश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगीं । ऋचा 18 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक आयोजित सेमिनारों में अपना व्याख्यान देंगी।

