देहरादून। Big News today राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर नकाबपोश पांच बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े देहरादून के बीचो-बीच धारा चौकी के अंतर्गत डकैती कि घटना के बाद जहां रिलायंस कर्मचारी में दहशत का माहौल उत्पन्न है, वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन के करीब सवा 10 बजे राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम का हर रोज की तरह ही दरवाजा खुला। बताया गया है कि गेट पर एक गार्ड मौजूद था और शोरूम के अंदर एक महिला सहित कई कर्मचारी अपने-अपने काम में लगे थे। इसी बीच एक व्यक्ति रिलायंस शोरूम के गेट पर आया और सोना खरीदने की बात कह कर शोरूम के अंदर घुस गया तो पीछे से चार व्यक्ति शोरूम के अंदर घुसे और गेट पर मौजूद गार्ड को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया तथा मारपीट कर उसे एक साइड में बैठा दिया।

यही नहीं शोरूम के अंदर मौजूद कर्मचारियों को भी बदमाशों ने इसी तरह डरा धमका कर उन्हें बंधक बनाया और शोरूम के अंदर रखे करीब 18 करोड़ की हीरे जवाहरात व सोने की ज्वेलरी को बैग के अंदर भरकर करीब आधा घंटे के अंदर बदमाश डकैती की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
राजपुर रोड स्थित रिलायंस शोरूम में हुई डकैती की इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थी तो पुलिस में भी खलबली मच गई और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने डकैती की घटना को लेकर नगर के चारों तरफ चेकिंग अभियान चलाने के आदेश जारी किए।

तब तक बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर जा चुके थे। इस घटना के बाद रिलायंस कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। उत्तराखंड में करोड़ों की सबसे बड़ी हुई डकैती की इस घटना के बाद जहां राजधानी के पुलिस कप्तान के पैर डगमगाने लगे।वही नगर कोतवाल एवं धारा चौकी प्रभारी भी हिलते नजर आए।

दिन निकलते ही नकाबपोश बदमाशों ने राजधानी के सचिवालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में पड़े डांके के बाद लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। रिलायंस शोरूम राजधानी के बीचों-बीच राजपुर रोड स्थित घंटाघर से थोड़ी दूरी पर है। वही पुलिस की तैनाती भी अक्सर आसपास के इलाकों में रहती है। फिर भी बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गए। इस बात को लेकर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं।