मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा, कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): बाल विकास महिला सशक्तीकरण खेल एवं खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बालिका के पैदा होने से स्कूल पढ़ने तक कई सुविधाएं दे रही है। बेटी को बोझ समझ कन्या भ्रूण हत्या करना प्रकृति और कानून के विरुद्ध है। इसलिए कन्या भ्रूण हत्या करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग होम की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखकर उन्हें दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। मंत्री रेखा ने कहा कि भाजपा सरकार बेटियों को शिक्षित करने में हर तरह से सहयोग दे रही है। 

उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत नौ से 11 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पत्रकार वार्ता में खेल मंत्री रेखा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।