कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गिनाई सरकार व अपने विभाग की उपलब्धियां

Dehradun Uttarakhand


काशीपुर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंची. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार व अपने विभागों की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल नीति लेकर आए हैं. सरकार बच्चों में खेल की भावना और खेल के अवसर प्रदान करने के लिए खेल नर्सरी के माध्यम से प्रयासरत है. सरकार मुख्यमंत्री खिलाड़ी योजना और खेल स्कॉलरशिप तैयार करने जा रही है, जिसके अंतर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अप्रैल माह तक का वेतन दिया जा चुका है. कुछ खातों में तकनीकी दिक्कत आ रही हैं वह दूर कर ली जाएंगी. राशन कार्ड प्रदेश में वही लोग जमा करेंगे जो अपात्र हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम है, वह स्वयं आकर अपने कार्ड जमा करे, जिससे कि पात्र लोगों को उचित राशन कार्ड मुहैया हो सकें.