रामनगर में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Dehradun Uttarakhand


रामनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: रामनगर में भी बिजली की आंख मिचौली जारी है. जिसे लेकर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया. इतना ही नहीं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी बारिश में तिरपाल ओढ़कर कर विद्युत कार्यालय में आ गरजे. जहां उन्होंने बिजली कटौती को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत (के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय कूच किया. भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता तिरपाल ओढ़कर विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बीजेपी सरकार, स्थानीय विधायक और सांसद समेत बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि ये मजबूरी और सब्र की इंतेहा है. किसानों के अभी तक धान नहीं लगे हैं. बोरिंग और ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली तक नहीं मिल रही है. इससे किसान काफी परेशान हैं. आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.