देहरादून (Big News Today) भाई बहन के प्रेम व आस्था का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सभी ने एक-दूसरे को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। बहनों ने भाईयों के कलाई पर राखी बांधी और भाईयों के अच्छे स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना की, दोनों ने एक दूसरे को उपहार भी दिए।

भाईयों ने रक्षासूत्र बंधवाकर बहनों की मर्यादा की रक्षा करने का वचन दिया। भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते के इस पर्व पर कई स्थानों पर मुस्लिम बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधकर अपने रिश्तों की डोर को ओर मजबूत किया।

आस्था और पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन की पूर्व संध्या से ही हर्षोल्लास देखने को मिल रहा था। गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही अपने भाइयों को कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधने को लेकर उत्सुक बहनों ने भाईयों की आरती उतारी। भाइयों की लंबी और स्वस्थ आयु की कामना की, बहनों ने भाइयों का टीका करते हुए उनकी कलाइयों पर राखी बांधी।

कई स्थानों पर सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के मिसाल पेश करती हुई भाई-बहन के रिश्ते की तस्वीर भी देखने को मिली। मुस्लिम बहनों ने भी अपने भाईयों की आरती उतारते हुए उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधा।

एक दिन पहले से ही मिठाईयों और गिफ्ट की दुकानों पर भी काफी भीड़ नजर आ रही थी, जो कि गुरुवार को भी जारी रही।

सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ नजर आने लगी थी।

कई बहनों ने अपने भाईयों के घर पर जाकर राखी बांधी तो कई भाई भी अपनी बहनों के घर राखी बंधवाने के लिए खुद पहुंचे।


