सपनों की सैर कराने वालों को नहीं स्वीकारेगी देवभूमि की जनता : राजीव महर्षि

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की सोमवार को देहरादून रैली में की गई घोषणाओं को सपनों की सैर करार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरप्लस बजट के बावजूद जो नेता कोरोना संकट के समय हर बार हाथ खड़े कर अपना दोष दूसरों के सिर डालता रहा हो, वह आज सपनों का सौदागर बन कर देवभूमि की जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।
राजीव महर्षि ने कहा कि दिल्ली और केंद्र की सरकार सिर्फ विज्ञापनबाजी से लोगों को भ्रमित करने की कोशिश में जुटे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी जमीन पर काम कर दिखाने में विश्वास रखती है। आप और भाजपा दोनों लोगों को कभी पूरे न हो पाने वाले सपने दिखा रहे हैं जबकि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि उत्तराखण्ड में उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार की जो व्यवस्था कांग्रेस ने की वह आज भी मिसाल है क्योकि कांग्रेस सिर्फ सेवा में विश्वास करती है जबकि दूसरे लोग सिर्फ प्रचार और विज्ञापन पर भरोसा करते हैं।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि देवभूमि के स्वाभिमानी पूर्व सैनिकों, नौजवानो, महिलाओं और बुजुर्गों से आज केजरीवाल ने जो वादे किये, वह दिवास्वप्न है। प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और इसकी इबारत् बीती 16 दिसंबर को राहुल जी की रैली के साथ लिखी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा की राजनीति करती है जबकि ये लोग सपनों की राजनीति कर रहे हैं। उनके सपने देवभूमि की जनता पूरे नहीं होने देगी क्योकि लोग अपना मन कांग्रेस को प्रदेश की कमान सौपने का मन बना चुके हैं।