
देहरादून Report By-: Faizan khan ( Faizy)
कर्नल अजय कोठियाल और भूपेश उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी , कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि का कहना है कि कर्नल कोठियाल ने चुनाव की ज़िम्मेदारी खुद ली थी और खुद भी चुनाव लड़े थे लेकिन ना खुद जीत सके ना ही पार्टी को जीता पाए पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पायी तो इसलिए कर्नल कोठीयाल का भाजपा पार्टी में जाना ना ही पार्टी का उनसे कोई लाभ है और ना ही उनका किसी तरह का लाभ होगा और कांग्रेस पार्टी को उनके शामिल होने से कोई भी किसी तरह की परेशानी होगी ।भूपेश उपाध्याय को लेकर राजीव महर्षि ने कहा कि पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यकारिणि की ज़िम्मेदारी दी वो उस ज़िम्मेदारी को नहीं सम्भाल पाए तो उनसे भी कोई लाभ भाजपा को नहीं है ।


