राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी में आयोजित पदयात्रा रैली में लेंगे हिस्सा

Delhi


नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी ‘जन जागरण अभियान’ के तहत पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी में आयोजित की जाने वाली पदयात्रा रैली में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि यह पदयात्रा जगदीशपुर से शुरू होकर गौरीगंज के जामो में समाप्त होगी और इसमें दोनों नेताओं के शुरू से ही हिस्सा लेने की उम्मीद है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा”कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से देश की जनता को जागरूक बनाने के लिए 14 नवंबर से ही जन जागरण अभियान शुरू कर रखा है ताकि लोगों को इस सरकार के मंहगाई के प्रति असंवेदनशील रवैये से जागरूक बनाया जा सके। कांग्रेस ने कहा कि जो लोग इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं वे कांग्रेस के जारी सदस्यता अभियान में भी मिस्सड काल्स और अन्य तरीकों से हिस्सा ले रहे हैं। पार्टी ने संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में इस मसले पर बहस कराने को सुनिश्चित किया था।
दीपक सिंह ने कहा” केन्द्र सरकार ने राजधानी दिल्ली में रैली की अनुमति नहीं देकर बहुत ही कठोर और अलोकतांत्रिक रूख का परिचय दिया था । इसके बाद रविवार को मंहगाई हटाओ रैली का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया गया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि किस प्रकार 2014 से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है और इनकी कीमतें दोगुनी या तिगुनी हो चुकी हैं।
उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की हर संपत्त्ति को कुछ गिने चुने कारोबारियों को बेच दिया जा रहा है।