हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ संसद परिसर में स्मृति ईरानी तथा बीजेपी सांसदों के असंसदीय आचरण के विरोध स्वरूप आज हरिद्वार में स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया गया।


कांग्रेस ने इस घटना के बारे में आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष के इस व्यवहार के लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की राजनीतिक विरोध अपनी जगह लेकिन क्या किसी वरिष्ठ सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है? इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल के साथ कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी सहित कई कोंग्रेसी मौजूद रहे.
