देहरादून ( Big News Today)

आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है।14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज देश भर में इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।

वहीं उत्तराखंड सनातन रक्षक संगठन के अध्यक्ष आशीष रांगण के नेतृत्व में संगठन द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को बंगाली कोठी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई।

सनातन रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष रांगण ने कहा कि हमारे 40 बहादुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उन पर गर्व है। उनका बलिदान हमें देश को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।