देहरादून (Big News Today) पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर की बैठक देहरादून में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर के चैयरमेन अमित पोखिरियाल द्वारा की गई, उन्होने इस अवसर पर कहा कि हम सभी पीआरएसआई के पदाधिकारी जनसम्पर्क से जुड़े हैं और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सरकार के जनोपयोगी कार्यक्रमों तथा नीतियों को जनसम्पर्क के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पहॅुचाये ताकि लोग अधिक संख्या मे इन योजनाओं का लाभ उठा सके और पीआरएसआई देहरादून चैप्टर सरकार तथा जनता के बीच मे सेतु का काम कर सके।

इससे पहले पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, भोपाल चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष स्व0 पुष्पेन्द्र पाल की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का शोक श्रद्वांजलि दी किया गया। इसके बाद पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती ने पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया व आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी साझा की।
इसके बाद पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के उपाध्यक्ष डॉ अमरनाथ त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप मे मनाने का प्रस्ताव रखा जिसमें पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा, जिसके लिये उपस्थित सभी पी0आर0एस0आई0 के सदस्यों ने सहमति दी।
इसके अतिरिक्त पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर के संयुक्त सचिव राकेश डोभाल, सुरेश भटट् ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पर महेश खंकरियाल, वैभव गोयल, नीरज वश्ष्ठि, अमन नैथानी, आलोक तोमर, आकाश शर्मा, पवन डोभाल, अनिल बोरा, संजय पाण्डेय, पुष्कर नेगी, गौरव कुमार, आदेश, डॉ जितेन्द्र सिन्हा, सुशील विशाल व माला भारती
आदि उपस्थित थे।