BIG NEWS TODAY Bureau : कांग्रेस की सर्वोच्च संस्था सीईसी के सदस्य, पूर्व उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक प्रीतम सिंह की शादी की सालगिरह के अवसर पर मंगलवार को उनके निवास पर कांग्रेस नेताओं ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि सहित पूर्व दर्जाधारी मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने , एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने प्रीतम सिंह और उनकी धर्मपत्नी के साथ केक काटकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह का योगदान उत्तराखंड की राजनीति में सदैव प्रेरणादायक रहा है और वे कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए लगातार कार्यरत हैं।

प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंचे इन सभी नेताओं ने प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी के दीर्घायु और सुखमय जीवन की ईश्वर से कामना की।