

देहरादून ( big news today)
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक प्रीतम पंवार ने बीजेपी से प्रीत लगाई है और औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रीतम पंवार अभी वर्तमान सरकार में अघौषित रूप से बीजेपी का ही समर्थन करते रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में तीसरे धड़े में शामिल होकर समर्थन दे रहे थे और मंत्रीमंडल में शामिल रहे हैं। आज दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है। माना जा रहा है कि 2022 में वे धनौल्टी से बीजेपी के प्रतयाशी हो सकते हैं।

https://www.facebook.com/1730698818/posts/10209284030494375/