देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कांग्रेस ने प्रीतम सिंह के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के लिए 100 सदस्यीय प्रचार समिति का गठन किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से लोकसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की चुनाव कैंपेन कमेटी की सूची जारी की है. कमेटी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में चकराता विधानसभा से विधायक प्रीतम सिंह को चेयरमैन जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को को-चेयरमैन बनाया गया है.
इसके अलावा कमेटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी के गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल, राष्ट्रीय नेता गुरदीप सिंह सप्पल, उत्तराखंड विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, विधायक डॉ. जीतराम, विधायक तिलक राज बेहड़, विधायक मनोज तिवारी, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद समेत पार्टी के सभी विधायकों को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने चुनाव के लिए 100 नेताओं को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां तेजी से चल रही है. उत्तराखंड में भाजपा ने प्रत्याशियों के समर्थन के लिए स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.


