BIG NEWS TODAY :
देहरादून के जिला अधिकारी सविन बंसल पिछले दिनों वीआईपी प्रोटोकॉल में कोताही को लेकर विवादों में या यूं कहें कि चर्चाओं में आए थे। हालांकि डीएम सविन बंसल जरुरतमंदों, पीड़ितों और कमजोर तबके की मदद को लेकर और अपनी कार्यशैली को लेकर काफी पसंद किए जाते हैं।

देहरादून में भी तमाम विकास कार्यों और योजनाओं को लेकर आम जनता की कई समस्याएं होती हैं। कई सवाल जनता के मन में होते हैं और कई प्रकार की अपनी दुविधाओं या समस्याओं के हल जनता जानना चाहती है। लेकिन सीधे तौर पर जिला अधिकारी तक पहुंच थोड़ा मुश्किल होती है।
इसका माध्यम बन रहे हैं देहरादून के पत्रकार, जोकि देहरादून के डीएम सविन बंसल से बात करेंगे, कुछ उनकी सुनेंगे और कुछ शहर की समस्याओं, विकास योजनाओं, और विकास कार्यों को लेकर उनसे सवाल भी करेंगे, ताकि जनता तक बात पहुंच सके।
इसके लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब ने शनिवार को आईएएस सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून का ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया है।
ये रहेगा प्रेस से मिलिए ‘कार्यक्रम’
दिनांक : 19 जुलाई, 2025 (शनिवार)
समय : दोपहर 12 बजे
स्थान : उत्तरांचल प्रेस क्लब, सभागार, देहरादून।
उत्तराचंल प्रेस क्लब के महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला ने बताया कि उत्तराचंल प्रेस क्लब ने इस बात की जरुरत महसूस की थी कि डीएम देहरादून सविन बंसल से एक संवाद होना चाहिए ताकि कुछ उनकी सुनी जा सके और कुछ मुद्दों को लेकर उनसे भी जनता के प्रश्न पूछे जा सकें। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।