
देहरादून ( Big News Today )

राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुँची जौलीग्रांट एयरपोर्ट ।इस मौक़े पर उनके स्वागत के लिए सीएम पुष्कर धामी , स्पीकर ऋतु खंडूरी ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व विधायक और सभी पदाधिकारी मौजदू रहे ।

18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। वहीं, 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है। ऐसे में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू इन दिनों समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्यों का दौरा कर रही हैं। इसी क्रम में वह सोमवार को देहरादून आईं हैं। वह सुबह 10 बजे देहरादून पहुंचीं। यहां पहुंच कर उन्होंने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर बलिदानी आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
