राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली:

Uttarakhand


NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव मयूरभंज जिले के डूंगुरशाही में बिजली पहुंचाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। डूंगुरशाही में करीब 20 परिवार रहते हैं। यह गांव रायरंगपुर से 20 किलोमीटर दूर कुसुमी ब्लॉक के उपरबेड़ा गांव में आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपरबेड़ा गांव में दो गांव बदाशाही और डूंगुरशाही आते हैं, जिसकी आबादी करीब 3500 है।

गांव में बिजली की व्यवस्था न होने की वजह से यह लोग रात में केरोसिन जलाकर रोशनी करते हैं। वहीं रात में अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ जाए तो मोबाइल की टॉर्च का इस्तेमाल करते हैं। बिजली न होने की वजह से लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे कस्बे में जाना पड़ता है।