चारधाम यात्रा तक शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल : वीकेंड के जाम से जूझ रहे स्कूली बच्चे, कैबिनेट मंत्री ने कर दी छुट्टी 

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी के बारे में बताया, जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री ने बड़ा फैसला लिया।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को विद्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दिए।

छोटे बच्चों को विद्यालय आने जाने में अभिभावकों को काफी समय लग जाता है।अभिभावक महासंघ ने शनिवार को विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी करने की मांग की थी। कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार से दूरभाष पर बातकर चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद किए जाने के निर्देश दिए।