‘साहिया’ में कल ही खुल जाएगी पुलिस चौकी, विपक्ष के सवाल पर संसदीय कार्यमंत्री ने सदन में की घोषणा

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र के साहिया में कल ही पुलिस चौकी खुल जाएगी, ये घोषणा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में की है। साहिया और लाखामंडल में पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव काफी समय से लंबित चला आ रहा है। इस मामले को आज विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल में विपक्ष ने उठाया था।

चकराता क्षेत्र से वर्तमान विधायक और प्रीतम सिंह ने बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं और पुलिस व्यवस्था का मुद्दा नियम 58 में उठाते हुए सरकार के सामने सवाल रखा । प्रीतम सिंह ने कहा कि पिछले दिनों क्षेत्र में हुई हत्या कांड में अबतक क्या कार्यवाही हुई ? और साहिया और लाखामंडल क्षेत्र में पुलिस चौकी का लंबे समय से प्रस्ताव लटका हुआ जबकि इस क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही कई आपराधिक घटनाएं और सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं। पिछले दिनो पर्यटक की भी हत्या हुई जोकि पर्यटन प्रदेश में इस प्रकार की घटन सही नहीं है। इसको लेकर सरकार क्या कदम उठा रही है। प्रीतम सिंह ने राजस्व पुलिस की उपयोग में ना लेने पर भी सवाल किया।

संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्षी विधायक प्रीतम सिंह के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विक्रम हत्यकांड के मामले में 2 हत्यारों को गिरफ्तार किया जा चुका है एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। साथ ही राजस्व पुलिस के स्थान में हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में ही नियमित पुलिस की व्यवस्था की गई है। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही साहिया और लाखामंडल में पुलिस चौकी स्थापित कर दी जाएगी। इसपर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी प्रीतम सिंह का साथ देते हुए पूछा कि आखिर शीघ्र ही स्थापित करने की परिभाषा क्या है। इसपर संसदीय कार्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र का मतलब अतिशीघ्र और साहिया में कल ही पुलिस चौकी स्थापित कर दी जाएगी।