मंदिर में दानपात्र से चोरी करने वाले अभियुक्त को आराघर चौकी इंचार्ज प्रवीण पुण्डीर और उनकी टीम द्वारा 3500/रुपयों के साथ किया गया गिरफ़्तार

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

मंगलवार को वादी पंडित मनोज गोदियाल ने थाने पर आकर तहरीर दी कि बलबीर रोड पर स्थित गौरी शंकर मंदिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह के समय में दानपात्र से दान के करीब ₹3500 चुरा लिए हैं।जिस पर थाना हाजा पर तुरंत मु0अ0सं0-155/22 धारा-380 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत कर मुकदमे के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला ने टीम गठित की । टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरू की।जिस पर मंगलवार को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर क्रॉस रोड के पास से पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा उससे दानपात्र से चोरी किए गए रुपए बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया।अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

नाम पता अभियुक्त
अजय कुमार अग्रवाल पुत्र श्याम लाल अग्रवाल निवासी सदर बाजार चकराता थाना चकराता देहरादून उम्र 60 वर्ष।

बरामदगी का विवरण
₹3350

पुलिस टीम
SI प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर
C 630 गोपाल