जोशीमठ की स्थिति पर पीएम मोदी की नजर, पीएम मोदी ने फोन पर की सीएम धामी से बात

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोशीमठ में आई आपदा के बाद की स्थिति और क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूछा कि इस आपदा से कितने लोग प्रभावित हुए हैं, कितना नुकसान हुआ है और प्रभावित लोगों के विस्थापन के लिए सरकार ने अब तक क्या किया. मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. साथ ही आश्वासन दिया है कि केंद्र से भी हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी.

मुख्यमंत्री धामी ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे जोशीमठ के हालात के बारे में बातचीत की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि अभी यह घटना सामने आयी है. इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम अध्ययन कर रही है. इसमें देखा जा रहा है कि पहाड़ों पर है जो रॉक हैं उनकी धारण क्षमता क्या है? मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस दिन से यह घटना हुई है, वह रोज प्रधानमंत्री कार्यालय में बातकर अपेडेट दे रहे हैं. अब इस संबंध में प्रधानमंत्री के साथ डिटेल में बात हुई है. इसमें उन्होंने पूरी जानकारी दी गई है