11 को आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 9 को होगा भूमि पूजन

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है । जिसके तहत 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में रैली मैदान का भूमि पूजन कर मंच निर्माण शुरू किया जाएगा। साथ ही रैली के संयोजक एवं प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी गई है Pm modi will address to a jansabha in rishikesh.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान पर होने वाली रैली ऐतिहासिक एवम अभूतपूर्व होने वाली है। यह रैली 23 विधानसभा और तीन लोकसभा टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ने वाली है, जिसमे संबंधित कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व रिकॉर्ड संख्या में होने वाला है। इस मैदान का पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मौका मुआइना भी किया गया और क्षमता और पार्किंग की दृष्टि से दुरुस्त पाया । वही सभा की तैयारी को लेकर अन्य जरूरी कामों पर विस्तार से चर्चा कर योजना तैयार की गई है। अब तक मिले फीडबैक के अनुसार पीएम मोदी को लेकर कार्यकर्ताओं एवं जनता में जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है उसको देखते हुए जनसभा का शानदार और सर्वाधिक भीड़ जुटना तय है।

मनवीर चौहान ने बताया कि 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा रैली मैदान का भूमि पूजन किया जाएगा इसके बाद इसी दिन मंच निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।

वहीं इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पीएम की रैली के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है.