ऋषिकेश/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमला बोला. ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में डमरु बजाकर उनके चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकार रही, तब-तब आतंकवाद ने देश में पैर पसारा. आज देश में एक मजबूत सरकार है, इसलिए भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. यह मजबूत सरकार की ही देन है कि सात दशकों से जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया जा सका.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। कहा कि पर्यटकों का उत्तराखंड में पहुंचना आसान होना चाहिए। इसके लिए रोड कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। पीएम ने कहा कि देश मे ऐसी सरकार है जिसने 10 साल कई काम किए। आतंकियों को घर में घुस कर मारा जाता है। ये मोदी की मजबूत सरकार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून के ऋषिकेश शहर में चुनावी जनसभा कर एक साथ तीन संसदीय क्षेत्रों की जनता को साधने की कोशिश की. पीएम मोदी की जनसभा में टिहरी गढ़वाल लोकसभा, गढ़वाल लोकसभा और हरिद्वार लोकसभा की हजारों में जनता पहुंची. पीएम मोदी भी जनता को देखकर गदगद दिखाई दिए. पीएम मोदी की रैली के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड आने के बाद प्रदेश का माहौल बदल गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस ने प्रण लिया है, हिंदू धर्म में जो शक्ति है, उसका विनाश करेंगे. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने तो मां गंगा को नहर बता दिया. उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की जो साजिशें चल रही हैं, उसमें कांग्रेस की ये बातें आग में घी का काम करेंगी.

प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है. कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए. राम मंदिर का विरोध किया. राम मंदिर न बन पाए उसके लिए जितने अड़ंगे डालने थे डाले. इसके बाद भी राम मंदिर निर्माण वालों ने कांग्रेस के सभी गुनाहों को माफ कर दिया और उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया. लेकिन कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार कर दिया.


