paudi loksabha seat naveen baluni jansabha cm pushkar dhami

लगातार उमड़ रही भीड़ः अनिल बलूनी के पक्ष में जखोली रुद्रप्रयाग की जनसभा में मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल

Bijnor Dehradun Delhi Haridwar Lucknow Moradabad Nainital Pauri Garhwal Rudraprayag Uttar Pradesh Uttarakhand


रुद्रप्रयाग BIG NEWS TODAY : पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। शनिवार को रुद्रप्रयाग के जखोली में उनकी एक जनसभा हुई जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी शामिल हुए। अनिल बलूनी की जनसभा में उनके नामांकन के दिन से ही भारी भीड़ पहुंच रही है। जखोली विकासखंड कार्यालय परिसर में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदारनाथ की पुण्य भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि रुद्रप्रयाग, राज्य की वीरधरा है, जिसने भारत माता की रक्षा के लिए अपने कई लाल न्यौछावर किये हैं, ऐसी पावन भूमि को कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है, और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होने वाला है। जनता के आशीर्वाद से इस बार हर कोई कह रहा है मोदी जी की सरकार बनने जा रही है। उत्तराखंड के विभिन्न स्थानो में आयोजित कार्यक्रमों में जनता का साफ रुझान भाजपा के प्रति, भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही गढ़वाल लोकसभा सीट में सबसे अधिक मत प्रतिशत रुद्रप्रयाग क्षेत्र से रहेगा। paudi loksabha seat naveen baluni jansabha cm pushkar dhami . इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, विधायक भरत चौधरी, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, जिला अध्यक्ष महावीर पंवार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

"देवभूमि के लाल बिपिन रावत जी जो अद्भुत पराक्रम एवं शौर्य के पर्याय हैं ऐसे मां भारती के सपूत का अपमान करने का कार्य कांग्रेसियों ने किया। कांग्रेस ने सदैव देश के सैनिकों का अपमान करने का कार्य किया है और उनकी वीरता पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं " : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 400 पार का दिया गया नारा विकसित भारत की गारंटी, माताओं बहनों को लखपति बनाने की गारंटी, कोने कोने तक विकास पहुंचाने और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सारी सुविधाएं पहुंचाने की गारंटी है। उत्तराखंड के साथ पूरे देश का विकास हुआ है। 2013 आपदा के बाद केदारनाथ जी के प्रांगण के नवनिर्माण का कार्य प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कहा राज्य में हुए मातृशक्ति उत्सव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, महिलाएं आज मल्टीनेशनल कंपनी से भी अच्छे उत्पाद बना रही है। मातृशक्ति उत्सव का मकसद महिलाओं का आगे लाने से है। हमारे राज्य की महिलाएं कौशल से भरी हुई हैं। हमारा उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीर भूमि है। उन्होंने कहा कि वो सैनिक परिवार की समस्याओं से भली भांति वाकिफ हैं। शहीद सैनिकों की याद में देहरादून में सैन्य धाम बनाया जा रहा है।
वीर जवान हमारे पूर्व सीडीएस बिपिन रावत जी उत्तराखंड और भारत की शान हैं, और कांग्रेसियों ने उनके प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया है।

paudi loksabha seat naveen baluni jansabha cm pushkar dhami

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षियों में चुनाव लड़ने का ही सामर्थ नहीं है। उनके यहां चुनाव लड़ने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेना को और अधिक सशक्त किया गया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सैनिकों तक अच्छे से अच्छे उपकरण, वर्दी पहुंचाई जा रही है। मोदी जी के नेतृत्व में वन रैंक वन पेंशन लागू हुआ। आज दुश्मन की गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण हेतु पूर्ण रूप से समर्पित हैं। जो सैनिक देश की रक्षा में अपनी पूरी जवानी लगाते हैं, उन सैनिकों की सुविधा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की भूमि से प्रधानमंत्री जी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बताया था। केंद्र एवं राज्य सरकार ने डबल इंजन की रफ्तार से काम किया है। राज्य में केंद्र की 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजनाएं स्वीकृत हैं। आज चार धाम की यात्रा सुगम और सुरक्षित हुई है। चार धाम यात्रा में करीब 50 लाख से ज्यादा लोग आ रहे हैं। केदारनाथ मंदिर में रोपवे का कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रा और तेजी से चलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड और चार धामों के लिए कभी कोई कमी नहीं की है। रेल, रोपवे, रोड़, कृषि बागवानी पशुपालन रोजगार हर क्षेत्र में विकास निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 10 साल के काल खंड में कभी छुट्टी नहीं ली। उन्होंने हर पल हर क्षण भारत मां की सेवा में समर्पित किया है। उन्होंने कहा सभी 19 अप्रैल को पहले मतदान करें, फिर जलपान करें। अनिल बलूनी जी को विजयी बनाकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।