Big Exclusive: उत्तराखंड रोडवेज़ की बसों में यात्रा कर रहे हों तो टिकट ऑनलाइन बुक नहीं होंगे, और न ही ई-टिकटिंग होगी…जानिए क्यों और कबतक?

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)
रोडवेज़ बसों में टिकटिंग को लेकर विभाग हलकान हो रहा है। आज ना तो यात्रियों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है और ना ही बसों में मशीन से ऑनलाइन ई-टिकटिंग हो रही है। ये परेशानी ना सिर्फ देहरादून की बसों में हो रही है बल्कि पूरे उत्तराखंड रोडवेज़ की बसों में ऑनलाइन सिस्टम हैंग हो गया है। आज सुबह सवेरे से ही ऑनलाइन टिकटिंग की समस्या सामने आ गई है। ऐसी और वॉल्वो बसों में ऑनलाइन सीट बुकिंग कराकर जाने वाले यात्री परेशान हैं । बताया जा रहा है कि सीधे बसों में जाकर टिकट मिलने में भी खासी परेशानी हो रही है। कंडक्टरों को पर्चियों की तरह टिकट बनाने पड़ रहे हैं। सोमवार की रात के बाद से ये यात्रियों को समस्या हो रही है लेकिन अभीतक परिवहन विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। रोडवेज़ के आरएम संजय गुप्ता का कहना है कि “ऑनलाइन सिस्टम अपडेट हो रहा है इसके कारण हैंग होने या टिकटिंग ना हो पाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है”। आरएम अर्थात क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि “जल्दी ही सिस्टम ठीक करने की कोशिश की जा रही है उम्मीद है कलतक सिस्टम ठीक हो जाएगा।”

यानि क्षेत्रीय प्रबंधक के बयान से स्पष्ट है कि अभी एक दिन और यात्रियों को उत्तराखंड की बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और इटिकटिंग की परेशानी को झेलना पड़ेगा।